बेरुआरबारी : – सार्वजनिक श्री लक्ष्मी पूजन समारोह बरवा द्वारा आयोजित GK प्रतियोगिता में अलग अलग गावो से पहुचे कक्षा-5 से 12 लड़के लडकियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे 70 प्रश्न दिया गया था जिसमे सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त कर प्रथम स्थान नंदन भारद्वाज ग्राम शिवरामपुर ,

द्वितीय स्थान विनय कुमार, ग्राम शिवरामपुर तृतीय स्थान अंकित कुमार ग्राम शेरवा कला , बाकि सभी 7 बच्चो को मैडल और प्रथम स्थान को साइकल द्वितीय को दीवाल घड़ी , तृतीय स्थान को लुसेंट की बुक और मैडल के साथ पुरस्कार वितरण किया गया ,

ग्रामसभा बरवा में लक्ष्मी पूजन समारोह में अलग अलग दिन को अलग अलग कार्यक्रम भी आयोजन किया जायेगा , मौके पर उपस्थित गाव के लोगो और क्षेत्र के विभिन गाव से आए छात्र और गार्जियन की काफी भीड़ देखने को मिली









