मै जली हुई राख नही, अमर दीप हूँ,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूँ,

“पुलिस स्मृति दिवस-2025” के साप्ताहिक कार्यक्रम के अवसर पर स्मारक शहीद स्थल पुलिस लाइन बलिया में अमर शहीद पुलिस कर्मियों की की याद में श्रद्धांजलि एवं राष्ट्रधुन पर पुलिस बैण्ड प्रदर्शनी का किया गया आयोजन ।

शहीद स्थल पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कर्तव्य की बलि वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद जवानों को नमन करते हुए दी गई श्रद्धांजलि ।

ज्ञात हो कि जनसेवा का उच्च आदर्श हृदयंगम किए अनेकों पुलिस जन प्रतिवर्ष कर्तव्य पथ का अनुगमन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुऐ हैं। पुलिस जनों के कार्य की प्रकृति ही कुछ ऐसी है कि इसमें कदम-कदम पर जोखिम व जीवन भय सन्निहित है यही कारण है कि प्रतिवर्ष अपने कार्यों को अंजाम देने की प्रक्रिया में पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपनी प्राणो का उत्सर्ग दिये हैं। इनकी कीर्ति व यशोगाथा समय के साथ क्षरित नहीं होती अपितु अविरल अनुप्रेरणा प्राप्त होती है। पुलिस की भावी संततियों को उसी पथ पर द्विगुणित साहस में मनोयोग से आगे बढ़ने के लिए ऐसी एक गाथा आज से 65 वर्ष पुरानी है। जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवानों ने 21 अक्टूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख के हिमाच्छादित जन हीन क्षेत्र में चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण किए गए हमले को निष्प्रभावी कर अपना सर्वोच्च बलिदान, प्राणों की आहुति देकर मातृ भूमि की रक्षा की थी। इन वीर शहीद पुलिस जनों की याद में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाता है। शहीद पुलिस कर्मियों के याद में श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के निर्देश के क्रम में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे है ।

आज दिनांक 22.10.2025 को पुलिस स्मृति दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अपने कर्तव्य का पालन करने के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के शहीद जवानों को भावभीनी श्राद्धांजली अर्पित करते हुए पुलिस बैंण्ड बाजा का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री राम बेलास, उ0नि0 श्री दिवाकर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Download Our APP