धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजीपुर, बिरनो ।राजा सुहेलदेव ने आक्रमणकारी सलार मसूद को युद्ध में हराया । राजा सुहेलदेव का जन्म श्रावस्ती के राजा की त्रिलोकचंद के वंशज पासी मंगलध्वज के घर में हुआ था। अत्यंत तेजस्वी होने के कारण इनका नाम सुहेलदेव रखा गया ।प्रत्येक वर्ष इस विजय दिवस के उपलक्ष में पूरे देश में 10 जून को विजय दिवस मनाया जाताहै।इसके उपलक्ष्य में बिरनो ग्राम सभा में महाराजा सुहेलदेव महाराज जी का विजय दिवस धूम धाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में बिरनो मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा ने बताएं कि विजय दिवस पर लोगों को सामाजिक समानता, न्याय के प्रति जागरूक किया गया और बताया गया कि अपने देश में इस प्रकार के वीरों की कहानियां बच्चों को सुनाने की आवश्यकता है जिससे प्रेरित होकर लोग साहसी बने और देश की सेवा कर सके।इस कार्यक्रम में श्री इंद्रपाल सिंह जी उर्फ सोनू सिंह, अमिताभ राजभर, क्षेत्र पंचायत बिरनो के रणधीर सिंह उर्फ सोनू सिंह, अशोक राजभर ,राममिलन राजभर, संदीप राजभर ,लाल बहादुर राजभर, रोहित राजभर ,मनोज राजभर, धर्मेंद्र राजभर, विजय राजभर, साहिल राजभर ,सूरज राजभर ,प्रमोद राजभर, राम दरस राजभर, मनोहर राजभर ,संजय राजभर ,निवेश राजभर ,अयोध्या राजभर ,इत्यादि सैंकड़ों लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।