
सभी तैयारियां समयबद्ध सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह ने दिनांक 21 जून,2025 को (11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस) आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम स्थल-वीर लौरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का भ्रमण किया।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी से अब तक की तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए योगाभ्यास कार्यक्रम गरिमामय व भव्य तरीके से आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने होर्डिंग लगवाने सहित शासनादेश के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा। योगाभ्यास कार्यक्रम जनपद स्तर, तहसील स्तर, ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जाएगा।
