थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस द्वारा दुष्कर्म से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी एवं प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 17.03.2025 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर एक किता प्रार्थना पत्र बावत अभियुक्त पिन्टू यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी उपाध्यायपुर थाना बैरिया जनपद बलिया द्वारा वादी मुकदमा की पुत्री को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय प्रस्तुत किया गया था जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 117/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में दिनांक 10.06.2025 को मुखबीर की सूचना पर उ0नि0 श्री हरिचरण यादव मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त पिन्टू यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी उपाध्यायपुर थाना बैरिया जनपद बलिया उम्र लगभग 19 वर्ष को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन गेट के पास से नियमानुसार समय 20.50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा दौरान विवेचना धारा 115(2)/351(3)/64 बीएनएस का अपराध पाये जाने के कारण धारा 115(2)/351(3)/64 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त पिन्टू यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी उपाध्यायपुर थाना बैरिया जनपद बलिया के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 117/25 धारा 137(2)/87/115(2)/351(3)/64 बीएनएस थाना बैरिया जनपद बलिया
    नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/बाल अपचारी-
  2. पिन्टू यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी उपाध्यायपुर थाना बैरिया जनपद बलिया
    पुलिस अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम-
  3. उ0नि0 श्री हरिचरण यादव थाना बैरिया जनपद बलिया
  4. हे0का0 सुनील यादव थाना बैरिया जनपद बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।