
बलिया l जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत एक पृथ्वी ,एक स्वास्थ्य के लिए योग विषय पर कार्यक्रमों का आयोजन 1 जून से 21 जून 2025 तक किया जा रहा है, इसी क्रम में आज योग मैराथन का आयोजन हुआ। कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने मैराथन में प्रतिभा कर रहे प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर विश्वविद्यालय परिसर से रवाना किया। यह मैराथन विश्वविद्यालय परिसर से बसंतपुर होते हुए बेरूआरबारी तक पहुंची एवं पुनः विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। जिसकी कुल दूरी 18 किलोमीटर रही। कुलपति ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि योग संपूर्ण समाज के सर्वांगीण विकास की प्राथमिक एवं आवश्यक धूरी है, इससे व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास का सृजन होता है। राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योग की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः हम सभी को योग को अपने दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बनाना चाहिए। विश्वविद्यालय की क्रीड़ा तथा खेल प्रशिक्षकों के निर्देशन मैं मैराथन में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ जन-जन तक योग एवं उसके महत्व को बताने के लिए एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग के नारे के साथ मैराथन पूर्ण की। इस कार्यक्रम में अमरजीत पासवान, पीयूष तिवारी, सुमित, समीर ,अमरजीत यादव ,वैभवी, प्राची आदि ने प्रतिभाग किया।

