जिलाधिकारी ने गरिमामय, भव्य व व्यवस्थित तरीके से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाने के दिए निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

        जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
         बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून को मनाया जाएगा। योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा। 
           जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी से कहा कि शासनादेश के अनुसार गरिमामय भव्य व व्यवस्थित तरीके से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाय। योगाभ्यास कार्यक्रम जनपद स्तर, तहसील स्तर, ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायतों में स्थल चिन्हित कर आयोजित किए जाय। योगाभ्यास कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय। समितियां गठित कर लिया जाय। कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई के साथ ही बैनर/होर्डिंग लगाया जाय। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को महाविद्यालयों व विद्यालयों में भी योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाय।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।