के.सी.सी. के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को ऋण दिया जाय-डीएम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

       जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
       बैठक में जिलाधिकारी ने ऋण-जमानुपात की समीक्षा के दौरान मानक के अनुसार ऋण-जमानुपात न पाए जाने पर नाराज़गी प्रकट करते हुए सभी बैंकर्स को प्रगति लाते हुए मानक के अनुसार ऋण-जमानुपात सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत ऋण आवेदनों को समयबद्ध निस्तारित किया जाय। कोई भी ऋण आवेदन लंबित न रखा जाए। उन्होंने के.सी.सी. के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को ऋण देने के निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित किया जाय। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में भी लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को जनपद की ओ.डी.ओ.पी. बिंदी एवं सत्तू का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने एवं प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिए।
        जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाते हुए पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
    बैठक में माननीय सांसद श्री सनातन पाण्डेय जी तथा अपर जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।