बाढ़ के दिनों में पीड़ितों की मदद करना हमारा कर्तव्य: उपजिलाधिकारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमानियां। स्थानीय तहसील कार्यालय के सभागार में संभावित बाढ़ से पूर्व की तैयारी को लेकर उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया की अध्यक्षता में विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों संग मंगलवार को बैठक आयोजित की। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल तो अभी बाढ़ आने में समय है। लेकिन वह चाहती हैं। कि इस आपदा से पूर्व ही सभी सारी तैयारियां पूरी कर ली जाए। ताकि आपदा के वक्त आसानी से निपटा जा सके। यह तब संभव है। जब आप सबों का सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने सभी विभाग के उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि बाढ़ के समय पीड़ितों के साथ भावना से ग्रसित होकर काम ना करें। बल्कि उनके साथ सेवा भाव के साथ काम करें। आपदा के समय आमतौर पर यह शिकायत सामने आती है। कि पक्ष का नहीं होने की वजह से जनप्रतिनिधि लोगों को लाभ से वंचित कर देते हैं। जबकि यह कदापि सही नहीं है। सही मायनों में वास्तविक पीड़ितों तक राहत पहुंचना चाहिए। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने सुझाव देते हुए संभावित बाढ़ क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मिलकर सहयोग लेने की अपील किया। और कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में अवागमन की व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। सुगम रास्ता होने से राहत पहुंचाने में आसानी होगी। नाव की व्यवस्था तैयार रखें। लोगों का बैंक खाते दुरूस्त करा दें। ताकि खाते के माध्यम से पीड़ितों तक आसानी से लाभ पहुंच सके। बाढ़ के समय लोगों को उंचे स्थल पर पहुंचाने में मदद करें। मवेशी को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में पशुपालकों की मदद करें। सब कुछ बाढ़ आने से पहले तक कर लिया जाना चाहिए। इस दौरान चौरसिया ने जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए जाने को कहा। ताकि बाढ़ को लेकर पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही हालात से निपटने की तैयारी में तहसील प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहना चाहिए। ज्ञात हो कि तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के गांव में हर साल बाढ़ तबाही मचाती है। लेकिन पिछले साल बाढ़ का कम असर रहा था। लेकिन गंगा नदी के उफनने पर आसपास के कई गांव भी प्रभावित हो जाता है। गंगा नदी के वजह से कई ग्रामीण क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित रहता है। तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने बताया कि हालात से निपटने के लिए तहसील प्रशासन पूरी तरह तैयारी में है। प्रशासन का कहना है कि आपदा के वक्त कोई परेशानी नहीं हो। इसके लिए पूर्व तैयारी की जा रही है। बैठक में बाढ़ की चर्चा की गई। उक्त मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी गुलाब शंकर पटेल, पशु चिकित्साधिकारी, राहुल कुमार, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, अरविंद राय, सत्येंद्र कुमार के साथ कानूनगोह एवं क्षेत्रीय लेखपालगणों के साथ बाल विकास परियोजना के सुपरवाइजर कमलावती देवी आदि सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। फोटो

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।