कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । सुहवल थाना क्षेत्र के डुहिया गांव के पास मंगलवार की सुबह गंगा में नहाते समय दो युवक डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ टीम पहुंच कर युवकों की तलाश शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार डुहिया गांव निवासी विशाल (17) अपने मामा के लड़के शिवम राय (18) के साथ सुबह गंगा स्नान करने गया था। गंगा में आई बाढ़ के कारण नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए वहां स्नान कर रहे ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों तेज बहाव में बह गये। लोगों ने घटना की सूचना परिवार के साथ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सुहवल पुलिस और एनडीआरएफ मौके पर पहुंच कर तलाश शुरू कर दी।