धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी के स्वतंत्रता संग्राम गाथा से प्रेरणा लेकर अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु सतत् संघर्ष करने का आहवान..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बलिया! गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी करने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील पर गोंड समुदाय का अनिश्चितकालीन धरना 9 जून 2025 को 134वें दिन भी जारी रहा! इस दौरान धरना स्थल पर ही आदिवासी क्रांतिवीर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी के शहादत दिवस पर उनके चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया! इस दौरान गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बलिया लोक सभा क्षेत्र से गोंगपा प्रत्याशी रहे रामनिवास गोंड ने कहा कि उलगुलान जिंदाबाद का नारा बुलंद करने भगवान बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम गाथा से प्रेरणा लेकर हम आदिवासी जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के लोगों को अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सतत् संघर्ष करते रहने की आवश्यकता है! आगे कहा कि गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने हेतु बार बार शासनादेश आता है जिसका अनुपालन लेखपाल व तहसीलदार गण द्वारा नहीं किया जाता है! जनजाति गोंड समुदाय का उत्पीड़न चरम पर है! धरना प्रदर्शन आंदोलन करते हुए चार माह से अधिक हो गया जिसका संज्ञान जिला व तहसील प्रशासन द्वारा नहीं लिया जा रहा है! लल्लन प्रसाद गोंड ने कहा कि जिले के सभी तहसीलदारगण व जिलाधिकारी द्वारा मा.उच्च न्यायालय इलाहाबाद में शपथ- पत्र दाखिल कर कहा गया है कि राष्ट्रपतीय राजपत्र व शासनादेश में दिये गए दिशा निर्देश के क्रम में भू-राजस्व अभिलेखों 1324, 1325, 1356 व 1359 फसली, टी.सी. परिवार रजिस्टर के आधार पर गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है! लिखा-पढ़ी में तहसील व जिला प्रशासन द्वारा गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी करने की बात की जा जाती है लेकिन व्यवहार में ऑन लाइन आवेदन करने पर सभी आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा है! मनोज शाह ने आगे कहा कि गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी करने हेतु क्रमिक अनशन भी प्रारंभ है! क्रमिक अनशन पर रोहुआ निवासी सोनू गोंड तथा बरवां निवासी सोनू कुमार गोंड रहे! आंदोलन करियों ने आगे कहा कि हर तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत किया जाता है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है! अब तहसील दिवस भी मात्र दिखावा बन कर ही रह गया है! धरने में प्रमुख रूप से रामनिवास गोंड, जीउत जी गोंड, लल्लन गोंड, सुमेर गोंड, हर्ष नारायण, ठाकुर, सुरेश शाह, अरविंद गोंडवाना, एड.मुलायम गोंड, गणेश गोंड, संजय गोंड, रामचंद्र गोंड, मंटू गोंड, मुन्ना गोंड, कन्हैया गोंड, लालबहादुर, नैना देवी, कृष्णा गोंड, अखिलेश गोंड, महेंद्र गोंड प्रमुख रूप से रहे!

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।