पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जलता ट्रेलर बना शोला, आधा दर्जन ट्रैक्टर खाक — बाल-बाल बचे लोग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजीपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर वेलसड़ी गांव के समीप एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया। ट्रेलर में लदे आधा दर्जन से अधिक नए ट्रैक्टर कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गए। हादसे के वक्त ट्रेलर उत्तराखंड के रुद्रपुर से झारखंड के रांची की ओर जा रहा था।

हादसे के बाद अफरा-तफरी:

टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ट्रेलर के डीजल टैंक में धमाका हो गया और तत्काल भीषण आग लग गई। सूचना पाकर एक्सप्रेसवे की सचल टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने के चलते ट्रेलर और ट्रैक्टरों को नहीं बचाया जा सका।

झपकी या टायर ब्लास्ट? जांच जारी:

प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि या तो चालक को झपकी आई थी, या फिर ट्रेलर का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा। गनीमत रही कि इस भयानक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रेलर चालक और सहायक समय रहते वाहन से बाहर निकल आए।

प्रशासन मुस्तैद, जांच तेज:

घटना की जानकारी मिलते ही कासिमाबाद एसडीएम संजय यादव, क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी, थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार पांडे, और मरदह प्रभारी तारावती देवी तत्काल मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि हादसा एक्सप्रेसवे के 302 किमी प्वाइंट पर हुआ। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश:

हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। ट्रेलर और उसमें लदे ट्रैक्टरों के मालिक से संपर्क कर बीमा और क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।