शादी में बरपा था कहर, अब सलाखों के पीछे!
गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक शादी समारोह में अव्यवस्था फैलाकर दूल्हे को पीटकर बेहोश कर देने वाले सनसनीखेज मामले में पुलिस को सफलता मिली है। तमंचा लहराकर वीडियो बनवाने वाले आरोपी विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
फिल्मी स्टाइल में शादी में घुसा था गिरोह:
ग्राम जगदीशपुर रक्सहा में शादी समारोह के दौरान विशाल(19) पुत्र लल्लन राम निवासी ताजपुर मांझा, थाना जमानिया, अपने साथियों के साथ एकराय होकर शादी में घुस गया था। वहां उसने गाली-गलौज, मारपीट, तमंचा लहराना और सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाना शुरू कर दिया। हंगामा इतना बढ़ा कि दूल्हा बेहोश होकर गिर पड़ा।
पुलिस के लिए बनी थी चुनौती:
घटना का वीडियो वायरल होने और मामला गंभीर बनने के बाद पुलिस हरकत में आई। आरोपी विशाल पहले से ही मु0अ0सं0 104/25 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 324(4), 110 बीएनएस के तहत वांछित चल रहा था।
फुल्ली नहर पुलिया के पास से तमंचे समेत पकड़ा गया:
उपनिरीक्षक नन्दलाल मिश्र मय हमराह टीम के साथ गश्त पर थे, जब उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त फुल्ली नहर पुलिया के पास देखा गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर घेराबंदी की और विशाल को धर दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर एक देशी तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
अभी दर्ज हुआ दूसरा मुकदमा:
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 105/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
