थाना खेजुरी जनपद बलिया पुलिस द्वारा छेड़खानी व जान से मारने की धमकी देने से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सिकन्दरपुर श्री रजनीश कुमार व थानाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना खेजुरी पुलिस को मिली सफलता ।

       उल्लेखनीय है कि दिनांक 07.06.2025 को उ0नि0 मो0 अतहर मय हमराह हे0का0 सत्येन्द्र अवस्थी के देखभाल क्षेत्र, बकारीद त्योहार में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी/ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-59/2025 धारा 74, 352, 351(3) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विजेन्द्र सिंह पुत्र अंजनी सिंह निवासी ग्राम खड़सरा थाना खेजुरी जनपद बलिया की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखवीर खास की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विजेन्द्र सिंह पुत्र अंजनी सिंह निवासी ग्राम खड़सरा थाना खेजुरी जनपद बलिया को खड़सरा जिगड़सर मोड़ से समय करीब 13.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।          

पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0स0 59/2025 धारा 74, 352, 351(3) बीएनएस बढोत्तरी धारा 75, 76, 78, 115(2), 140(3), 127(2), 123, 318(4), 316(2) बीएनएस थाना खेजुरी बलिया
    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
  2. विजेन्द्र सिंह पुत्र अंजनी सिंह निवासी ग्राम खड़सरा थाना खेजुरी जनपद बलिया उम्र करीब 27 वर्ष
    आपराधिक इतिहास-
    1.मु0अ0स0 59/2025 धारा 74, 352, 351(3), 75, 76, 78, 115(2), 140(3), 127(2), 123, 318(4), 316(2) बीएनएस थाना खेजुरी बलिया
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
  3. उ0नि0 श्री मो0 अतहर थाना खेजुरी जनपद बलिया
  4. हे0का0 सत्येन्द्र अवस्थी थाना खेजुरी जनपद बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।