मुख्य विकास अधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के दिए निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विद्युत विभाग के अधिकारियों को वेंडरों और उपभोक्ताओं की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश

        मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज ने आज विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना, पीएम सूर्य घर की प्रगति की समीक्षा की।
      मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद के नगर-निकायों/पंचायत क्षेत्रों में पीएम सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक नगर-निकायों/पंचायत क्षेत्रों कम से कम 5 बड़े होर्डिंग लगवाने के भी निर्देश दिए,ताकि आमजन जागरूक होकर पीएम सूर्य घर योजना में अपना पंजीकरण कराकर लाभान्वित हो सके। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को सभी वार्ड सदस्यों के साथ बैठक कर योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

      बैठक में वेंडरों और उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं को साझा किया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का गुणवत्ता के साथ शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाय, ताकि इस योजना का लाभ अंतिम उपभोक्ता तक सुगमता से पहुँच  सके।
       बैठक में  विद्युत विभाग के अधिकारीगण, पी0ओ0 नेडा एवं एलडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा वेंडर और उपभोक्तागण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।