थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में हो रही अपराधो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर पुलिस टीम को मिली सफलता ।

   आज दिनांक 06.06.2025 को थाना मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 चन्द्रहास राम मय हमराह  हे0का0 कमला यादव व का0 रितेश पाण्डेय के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र , रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति पेण्डिंग विवेचना वांछित अभियुक्त करते हुए ग्राम बहदुरा चट्टी पर मौजुद थे कि मुखबीर खास ने जरिये दूरभाष बताया कि आपके मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम खटंगा इसार पिठापही थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया इस समय  पुरुषोत्तम पट्टी चट्टी पर एक चाय की दुकान पर बैठा है । वह किसी साधन पकड़कर कहीं भागने की फिराक में है अगर जल्दी किया जाए तो गिरफ्तार किया जा सकता है।  मुखबीर खास की सूचना पर पुलिस टीम  ग्राम  बहदुरा चट्टी से प्रस्थान कर पुरुषोत्तम पट्टी  पहुंची,  चाय की दुकान की तरफ  वह व्यक्ति हम लोगों को अपनी तरफ आता देखकर वहां से उठ कर भागने लगा कि लगभग 100 मीटर जाते जाते उस व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ कर लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो पकड़े गये व्यक्ति नें अपना नाम  राजकुमार पुत्र मोतीलाल  निवासी खटंगा इसार  पिठापट्टी थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र करीब 26 वर्ष बताया । नाम पता तस्दीक होने पर मौके पर अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 09.50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।

सम्बन्धित अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 124/2025 धारा 69,352,351(3) BNS थाना मनियर, जनपद बलिया
    गिरफ्तार अभियुक्त-
  2. राजकुमार पुत्र मोतीलाल निवासी खटंगा इसार पिठापट्टी थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र करीब 26 वर्ष
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
  3. उ0नि0 चन्द्रहास राम थाना मनियर जनपद बलिया
  4. हे0का0 कमला यादव थाना मनियर जनपद बलिया
  5. का0 रितेश पाण्डेय थाना मनियर जनपद बलिया सोशल मीडिया सेल
    बलिया पुलिस

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।