थाना दुबहड़ जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 अदद गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामिनी को किया गया सुपुर्द ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मोबाइल स्वामिनी ने दुबहड़ पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दिया धन्यवाद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में थाना स्थानीय पर CEIR पोर्टल के माध्यम से दर्ज मोबाइल गुमशुदगी की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री कृपा शंकर के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में थाना दुबहड़ पुलिस टीम को मिली सफलता ।

      उल्लेखनीय है कि आवेदिका का Redmi 13C  मोबाइल (अनुमानित मूल्य12499/- रुपया) अखार जाने वाले स्थान रास्ते में कही गिर गया था जिस सम्बन्ध में आवेदिका द्वारा अपने मोबाइल की गुमशुदगी थाना दुबहड़ पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर CEIR पोर्टल पर दर्ज कराया गया था । जिसके क्रम में आवेदिका का मोबाइल का लोकेशन शिवपुर दियर ज्ञात हुआ । उक्त मोबाइल को रास्ते से उठाने वाले व्यक्ति से वार्ता किया गया तो बताया कि मोबाइल मैने रास्ते से उठाया था उस मोबाइल को मैं अपने पास रखा हुँ । दुबहड़ पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति से गुमशुदा मोबाइल को बरामद करा लिया गया । दिनांक 05.06.2025 को थाना दुबहड़ पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल पर रन कराये गये गुमशुदा मोबाईल को बरामद कर मोबाईल स्वामिनी को नियमानुसार पुलिस टीम द्वारा सुपुर्द किया गया । अपना गुम हुआ मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामिनी द्वारा दुबहड़ पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।

बरामद करने वाली पुलिस टीम –

  1. थानाध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार थाना दुबहड़ बलिया
  2. उ.नि. श्री मोतीलाल थाना दुबहड़ बलिया
  3. क0आ0 ग्रेड बी श्री शिवम् नाथ आर्य (CCTNS) थाना दुबहड़ बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।