गाजीपुर में पर्यावरण सुरक्षा पर चर्चा, सैकड़ों लोगों को बांटे पौधे
गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। समाजिक संगठन सौहार्द एवं बंधुत्व मंच ने पर्यावरण सुरक्षा और संवैधानिक मूल्यों पर विशेष गोष्ठी का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर संविधान के उद्देशिका की शपथ लेकर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवनाथ राम ने की। ग्रामीण विकास संस्थान के मुख्य सलाहकार मनोज तिवारी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र और जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं।कार्यक्रम संचालक हिमांशु मौर्य ने संवैधानिक मूल्यों पर चर्चा की। मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। वक्ताओं ने संविधान के अनुच्छेद 48A और 51A का जिक्र करते हुए पर्यावरण सुरक्षा की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में वन विभाग के रेंजर राम अवध यादव द्वारा उपलब्ध कराए गए पौधों का रोपण किया गया। सौहार्द एवं बंधुत्व मंच ने सैकड़ों युवाओं, महिलाओं और बच्चों को पौधे वितरित किए।
कार्यक्रम में , नज्मुस साकिब, आमिर सिद्दिकी, शबा, विकास कुमार इंजिनियर, दिनेश कुमार, कमाल अंसारी, प्रदीप मद्धेशिया, सोनू गुप्ता, निखिल आनंद, बिस्वजीत कुमार, विकास कुमार, अंकित गुप्ता, राकेश कुशवाहा, रामअवतार मौर्या,जावेद आलम, वतन चौहान, इंद्रजीत कुमार, श्यामसुंदर, आकाश भारद्वाज,सुनील राजभर,सहित सैकड़ों महिला एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

