हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज चौराहा पर आज दिनांक 5 जून दिन बृहस्पतिवार 250बजेनिशुल्क जल प्याऊ बलिया के वरिष्ठसामाजिक कार्यकर्ता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज चौराहा पर आज दिनांक 5 जून दिन बृहस्पतिवार 250बजेनिशुल्क जल प्याऊ बलिया के वरिष्ठसामाजिक कार्यकर्ता मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक जाकिर हुसैन के द्वारा संस्था के माध्यम से प्याऊ जाकिरहुसैन ने गर्मी की तपती धूप में पीआरडी जवानों को एवं होमगार्ड जवानों को अन्य जनता को जलपान करातेहुए श्री हुसैननेसरकार से प्रशासन से मांग किया किगर्मीकी तपतीधूप44 डिग्री तापमान में लोग घर से काम केलिऐ अन्य रोजगार कोर्ट कचहरी के लिए एवं तहसील पर निकले हुए हैं उनको हर जगह कहीं ना कहीं जल चाहिए रहे हैं काम के सिलसिले में घर से निकले हुए
में बलिया जिले के तमाम लोग शहर में आते हैं बहुत कम ऐसी जगह है जहां सरकार ने प्रशासन ने नललगाई है और अनुरोध करता हूं शासन प्रशासन से जल ही जीवन है जनता ही जीवन है जनता के लिए अच्छा कार्य किया जाएकि जनता की भलाहोसके जगह-जगह आरो नहीं तो अच्छा पेयजल लगाया जाए इंडिया मार्का का इस सरकार से मेरा अनुरोध है कार्यक्रम में उपस्थित जगदंबा जी प्रचारक राजेश कुमार प्रकाशनश्रीमती शिव मुनि एडवोकेट धीरज कुमार अन्य गण मौजूद रहए

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।