बलिया! गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी करने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना 5 जून 2025 को 130 वें दिन भी जारी रहा! क्रमिक अनशन पर प्रधान मुन्ना गोंड व बच्चा लाल गोंड रहे! 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के शुअवसर पर धरना स्थल कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील के समीप दो आम के पौधे लगाकर अधिक से अधिक पेड़ लगाएं गर्म होती धरती पर्यावरण को बचाएं प्राकृत का संरक्षण व संवर्धन करें का संदेश दिया गया! इस दौरान प्रमुख रूप से मुन्ना गोंड, बच्चालाल गोंड, अरविंद गोंडवाना, आईपीएस नेता अग्रेश मौर्या, मनोज शाह, अनिल शाह, उमाशंकर गोंड, सुरेश शाह, कन्हैया गोंड, राकेश गोंड, शिवशंकर खरवार, ओमप्रकाश गोंड, उमेश गोंड, दीपू गोंड, सुदेश कुमार मंडावी, राजेश गोंड, संजय गोंड, रामअवध गोंड, भुवनेश्वर गोंड, रामचंद्र गोंड, रामनाथ गोंड, अनिल शाह, शिवशंकर गोंड भी रहे!
