थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर हुई साइकिल चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुई 02 अदद साइकिल को किया गया बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों/चोरो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में मनियर पुलिस टीम को मिली सफलता ।

          उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 04.06.2025 को उ0नि0 श्री ओमनारायण पाठक मय हमराह हे0का0 जितेन्द्र यादव व हे0का0 अभिषेक सिंह के देखभआल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु पेण्डिंग एहकमात दविस वारण्टी/ वाँछित अभियुक्त व शराब निष्कर्ण तथा पेण्डिंग  विवेचना हेतु मनियर बस स्टैण्ड पर मौजूद होकर क्षेत्र मे घटित हो रहे अपराध व अपराधियों के बारे में आपस में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 123/2025 धारा 303(2) BNS थाना मनियर जनपद बलिया से संबंधित अभियुक्त पिन्टू यादव पुत्र राजनारायण यादव निवासी ग्राम चतुरपुर थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 42 वर्ष को चोरी की साईकिल के साथ दियरा टुकडा नं0 02 से चन्दूपाकड की तरफ आने वाले रास्ते पर पहुंच कर हिरासत पुलिस में लिया गया । साईकिल के बारे में पूछने पर बताया कि मेरे पास यह जो साइकिल है चोरी की है जिसे मैनें दिनांक 29/05/2025 को बहद ग्राम गंगापुर में मनियर से बांसडीह जाने वाली रोड पर बने शिवजी के मकाने के पास से चोरी किया हूं जिसे मै बेचने जा रहा था कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया । अभियुक्त को अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 10.23 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में व बरामदशुदा साइकिलो को कब्जा पुलिस में लिया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये मा0 न्यायालय रवाना किया गया । 

सम्बन्धित अभियोग-
मु0अ0सं0- 123/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना मनियर जनपद बलिया

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –

  1. पिन्टू यादव पुत्र राजनारायण यादव नि0 ग्राम चतुरपुर थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 42 वर्ष

बरामदगी-

  1. 02 अदद साईकिल

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 श्री ओमनरायण पाठक थाना मनियर जनपद बलिया
  2. हे0का0 जितेन्द्र यादव थाना मनियर जनपद बलिया
  3. हे0का0 अभिषेक सिंह थाना मनियर जनपद बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस ।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।