परिवहन मंत्री ने बिजली विभाग के कसे पेंच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लोगों को सुचारू रूप से बिजली देने व फाल्ट आदि को तत्काल ठीक करने के दिए निर्देश

बलिया: जिले में मंगलवार को पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लोनिवि डाक-बंगले में बिजली विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर व्यवस्था सुधार के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री ने अधीक्षण अभियंता लाल सिंह से बिजली आपूर्ति, बिलिंग तथा फाल्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि प्रचंड रूप से पड़ रही गर्मी के बीच लोगों निर्बाध रूप से बिजली मिले इसके लिए हर स्तर पर तैयारी रखी जाए।

बरसात में बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा न आने पाए इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में फाल्ट आदि ठीक करने को लेकर लापरवाही बरतने की लगातार मिल रही शिकायतों पर मंत्री ने काफी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि अगर कहीं भी फाल्ट आदि की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो उसे प्राथमिकता पर ठीक कराया जाए। ट्रांसफार्मर आदि के जलने की स्थिति में उसे तय समय सीमा के अंदर हरहाल बदला जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर आदि को बदलने में घोर लापरवाही बरते जाने की लगातार शिकायत मिल रही जो जनहित के हिसाब से कत्तई उचित नहीं है।

कहा ऐसे कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान मंत्री ने ट्रांसफार्मर जलने व उसके मरम्मत आदि की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। मरम्मत आदि में लापरवाही की लगातार मिल रही शिकायतों पर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। बिलिंग में भी मिल रही शिकायतों पर इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा इतने के बाद भी बिजली व्यवस्था में यदि सुधार नहीं होता तो संबंधितों के खिलाफ शासन स्तर से निश्चित तौर पर कार्रवाई तय कराई जाएगी। इस दौरान एसडीओ अनिल राम, जेई प्रवीण यादव, हिमाचल सिंह, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, हर्ष सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।