थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा मानसिक रुप से विक्षिप्त गुमशुदा युवती को उनके माता-पिता को किया गया सुपुर्द ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उल्लेखनीय है कि कल दिनांक 02.06.2025 को PRV 5423 के कर्म0गण हे0का0 शरद कुमार सिंह मय चालक हो0गा0 विजेन्द्र यादव को इवेन्ट नं0 18446 की सूचना कालर निवासी सिंहपुर थाना फेफना जनपद बलिया द्वारा 01 महिला मंद बुद्धि उम्र करीब 23 से 24 वर्ष (हुलियाँ एकहरा बदन रंग गेहुँआ पहनावा सलवार सूट ) जो पूछनें पर अपना नाम पता नही बता रही है, उपरोक्त सूचना पर आदेशानुसार थानाध्यक्ष महोदय के थाना स्थानीय पुलिस टीम के उ0नि0 श्री शंकर सिंह यादव मय हमराह म0का0 सुनीता , हो0गा0 मनोज सिंह के मय सरकारी वाहन संख्या UP 60 G 0232 के मय चालक का0 विक्की यादव के साथ नियमानुसार वन स्टाप सेन्टर पर दाखिल किया गया । उपरोक्त सूचना को जरिये व्याटसप प्रसारित किया गया तो आज दिनांक 03.06.2025 को उनके माता-पिता आज थाना फेफना पर उपस्थित आये । किशोरी की पहचान को तस्दीक कर उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया ।

सुपुर्द करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री शंकर सिंह यादव थाना फेफना जनपद बलिया ।
2.म0का0 सुनीता थाना फेफना जनपद बलिया ।
3.चालक का0 विक्की यादव थाना फेफना जनपद बलिया ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।