थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा गोवध व पशुक्रूरता से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद पिकअप एवं 02 राशि गाय बरामद ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी श्री प्रभात कुमार महोदय बाँसडीह व प्रभारी निरीक्षक बांसडीह श्री संजय सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक– 03.06.2025 को थाना बांसडीह पुलिस टीम के उ0नि0 नीरज यादव मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा मुखबिर की सूचना पर दरांव मोड़ के पास से अभियुक्त पंकज यादव पुत्र मंहत यादव निवासी बड़ागाव खुटहा थाना मनियर जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष को समय 05.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 अदद वाहन पिकअप व 02 राशि गोवंश (02 राशि गाय ), 01 अदद मोबाइल फोन व जामातलाशी का 570 रुपये नकद बरामद हुआ । अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-131/25 धारा-3/5क/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।

पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0सं0-131/25 धारा-3/5क/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना बांसडीह जनपद बलिया
    गिरफ्तार अभियुक्त–
  2. पंकज यादव पुत्र मंहत यादव निवासी बड़ागाव खुटहा थाना मनियर जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष
    बरामदगी-
  3. 02 राशि गाँय
  4. 01 अदद वाहन पिकअप नं0 UP60BT8702
  5. 01 अदद मोबाइल फोन
  6. 570 रूपये नकद
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
  7. उ0नि0 श्री नीरज कुमार यादव थाना बांसडीह जनपद बलिया
  8. का0 निशार अहमद थाना बांसडीह जनपद बलिया
  9. का0 हरिश्चन्द्र थाना बांसडीह जनपद बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।