साइकिल रैली में सुरज गोंड विजेता बने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आज विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर उतर प्रदेश साइकिल एसोसिएशन एवं जिला ओलम्पिक एसोसिएशन बलिया के निर्देशन में दो स्थानों पर आयोजित साइकिल रैली जिसमें प्रथम रैली प्रातः 7:30से बलिया सिकंदरपुर मार्ग के मध्य स्थित अमंवा गांव के दुर्गा मंदिर से सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल जीरा बस्ती तक तीन kmकी रैली संपन्न कराया गया। जिसमें लगभग तीन दर्जन बालकों ने प्रतिभाग किया।
जिला साइकिल संघ और गोपाल आई टी आई जीराबस्ती के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल रेस का उद्घाटन श्री आनंद सिंह समाजसेवी ने हरी झंडी दिखाकर रेस की शुरुआत किया जिसमें धर्मेंद्र तिवारी ,राजा बाबू राय, भोला राय (पूर्व प्रधान )देवेंद्र यादव पूर्व प्रधान शामिल आदि सम्मिलित रहे । जिसमें दस खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया ।जिसमे सूरज गोंड ने प्रथम,प्रिंस यादव द्वितीय, नितेश यादव तृतीय, अंकित गोंड चतुर्थ,आशुतोष चौहान ने पांचवा स्थान प्राप्त किया और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें गोपाल आई टी आई के प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी ,धीरेंद्र शुक्ल सचिव ओलंपिक संघ,अरविंद शुक्ल ,अजीत सिंह ,वीरेश दुबे,चंद्र कांत राय आयोजन सचिव ,अरविंद पांडेय साहब जी राहुल यादव दुर्गेश चौहान शेष नाथ राय मिट्ठू टिंकू राय सबन पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे। दुसरी रैली जिला खेल कार्यालय बलिया के सहयोग से वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया से प्रारंभ होकर N.C.Cचौराहा मिढढी चौराहा कचहरी रामदहिन ओझा चौराहा से कुंवर सिंह होते हुए पुन: स्टेडियम पर समाप्त हुई।इस रैली का उद्घाटन जिला कृषि अधिकारी बलिया श्रवण कुमार प्रजापति ने किया।इस अवसर पर स्टेडियम के समस्त प्रशिक्षकगण एवं अन्य सम्मानित अधिकारी उपस्थित रहे। आगंतुकों का स्वागत जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर यादव ने करते हुए कहा कि आज साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए और पर्यावरण के लिए आवश्यक है।इस रैली में लगभग 50 बालकों ने पुरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। अंत में जिला ओलम्पिक एसोसिएशन बलिया के सचिव धीरेन्द्र शुक्ला ने दोनों रैली के संयोजक डॉ अरविन्द शुक्ला, चन्द्रकान्त राय, एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके निवृत्त में आज साइकिल रैली सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

                         भवदीय 
              धीरेन्द्र कुमार शुक्ला 
                 सचिव 

जिला ओलम्पिक एसोसिएशन बलिया

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।