रिपोर्ट :-राजेश मिश्रा
पूर्वांचल प्रेस बलिया
बलिया
आनंदनगर कालोनी में वार्ड नंबर 13 में पशुपलको द्वारा खटाल का संचालन किया जा रहा है नगरपालिका के आदेशानुसार कोई भी खटाल संचालक कालोनी और रिहायसी इलाको में खटाल संचालन नहीं कर सकता मगर सरकारी आदेश के बावजूद अभी भी वार्ड 13 में पशुपालक खटाल संचालन कर रहे है पुरे कालोनी को गन्दा कर रहे है और अवैध रूप से रह कर शहरी संसाधन का दोहन कर रहे है नगरपालिका के नाक निचे सब हो रहा है प्रशासन मौन है