गोंड जानजाति प्रमाण पत्र के लिये क्रमिक सत्याग्रह अनशन शुरू..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बलिया ! राष्ट्रपतीय राजपत्र शासनादेश संविधान शासनादेश में दिए गए दिशा-निर्देश का अनुपालन किए जाने गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमत पूर्वक बनाने की मांग को लेकर 2 जून 2025 को आंदोलन के 127वें दिन ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह व युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव सुरेश शाह द्वारा संयुक्त रूप से क्रमिक सत्याग्रह अनशन प्रारंभ कर दिया गया! इस दौरान गोंड समुदाय के लोगों ने कहा कि गोंड समुदाय का उत्पीड़न चरम पर है! ऑन लाइन आवेदन करने पर आवेदन बार बार अस्वीकृत निरस्त कर दिया जा रहा है ऐसी स्थिति में गोंड समुदाय के लोगों में आक्रोश पनप रहा है! आगसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने आगे कहा कि सिकंदरपुर तहसील में रीना देवी गोंड जो अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिये कई माह से सिकंदरपुर तहसील का दौड़ लगा रहीं है! उनका जाति प्रमाण पत्र बनाना तो दूर उल्टे तहसीलदार द्वारा उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया और प्रतिवाद करने पर दो दिन बाद उनके ऊपर गलत तरीके से इफ.आई.आर. दर्ज करा कर गिरफ्तार करा दिया जाता है! गोंड जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु शासनादेश होने के बावजूद भी लेखपाल व तहसीलदारगण द्वारा राजपत्र, संविधान की घोर अवमानना की जा रही है जिससे गोंड समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है! आंदोलन को कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता अखिलेश यादव ने समर्थन देते हुए कहा कि आगसा कि लड़ाई संवैधानिक है! बलिया में हमेशा से गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनता रहा है और गोंड समाज के तमाम लोग अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट पर प्रतिनिधित्व कर रहें हैं! अभी अभी इसका ताज़ा उदाहरण अनुसूचित जनजाति आरक्षित मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का उप चुनाव में जनजाति समुदाय की श्रीमती बुचिया देवी गोंड जी का निर्वाचित होना है! क्रमिक सत्याग्रह अनशन आंदोलन के समर्थन में प्रमुख रूप से अरविन्द गोंडवाना, संजय गोंड, दीपू गोंड, विजय गोंड, मंटू गोंड, एड.मुलायम गोंड, अमित शाह, शिवजी गोंड, श्रीपति गोंड, नागेंद्र गोंड, प्रदीप गोंड, शिवशंकर गोंड, पिंकू गोंड, नीबू लाल, नैना गोंड,सुदेश शाह, अंटू गोंड उपस्थित रहे!

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।