राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग का होगा वितरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजीपुर ।जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया है कि राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा 1868 वृद्धजनों को सहायक उपकरणों के वितरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें दिनांक 06.06.2025 को आडिटोरियम गाजीपुर(विकास भवन चौराहा) में विकास खण्ड देवकली, सैदपुर, जखनियां, सादात, मनिहारी, बिरनो, करण्डा, सदर का आयोजित किया जायेगा जिसमें 498 लाभार्थि रहेंगे, दिनांक 10.06.2025 को विकास खण्ड मोहम्मदाबाद मे विकास खण्ड मोहम्मदाबाद, भांवरकोल, मरदह, कासिमाबाद का आयोजित किया जायेगा जिसमें 447 लाभार्थि रहेंगे, दिनांक 11.06.2025 को विकास खण्ड जमानियां में विकास खण्ड जमानियां, भदौरा, रेवतीपुर का आयोजित किया जायेगा जिसमें 313 लाभार्थि रहेंगे एवं 12.06.2025 को विकास खण्ड बाराचवर का विकास खण्ड बाराचवर में आयोजित किया जायेगा जिसमें 610 लाभार्थि रहेंगे। उन्होने पात्र वृद्धजनों से अनुरोध किया है कि शिविर में प्राप्त प्राप्ति रसीद एवं अपने मूल आधार कार्ड के साथ निर्धारित तिथियों मे शिविर स्थल पर उपस्थित होने का कष्ट करें ताकि पात्र चयनित वृद्धजनों को उनसे संबंधित उपकरण प्राप्त कराया जा सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।