जिलाधिकारी ने एस.टी.पी. एवं सीवर लाइन का कार्य तेजी से पूर्ण कराने के दिए निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सभी अधिकारी आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधारोपण कराना सुनिश्चित करें

            जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक की।
            जिलाधिकारी ने जनपद के लिए आवंटित पौधारोपण के लिए अब तक की गई तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि पौधारोपण के लिए गड्ढे की खुदान सहित सभी कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाय। सभी अधिकारी आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधारोपण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में अधिशासी अभियंता,सिंचाई के अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक अभियंता,जल निगम (नगरीय) को और मैन पॉवर लगाकर एस.टी.पी. एवं सीवर लाइन का कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
     जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी श्री अपूर्व दीक्षित एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,बलिया सुभाष कुमार से कहा कि गंगा नदी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाकर आमजन को जागरूक किया जाय। उन्होंने उप कृषि निदेशक से कहा कि किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। गौशालाओं में जैविक खेती के लिए खाद आदि बनाए जाने की भी कार्यवाही की जाय।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।