थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा जान से मारने की नियत से हमला करने व आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 02 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर 03 नफर बाल अपचारीगण को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अभियुक्त सचिन के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर महोदय श्री रजनीश कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता ।

       उल्लेखनीय है कि दिनांक 31.05.2025 को थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार सिंह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया व उ0नि0 श्री मो शकिल अहमद मय हमराह द्वारा मु.अ.सं. 0163/2025 धारा 191(2), 109, 333,352,351(3) ,3(5) B.N.S व 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित में वांछित अभियुक्त 1. सचिन पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम महथापार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया व प्रकाश में आये अभियुक्त  2. रौनक कुमार वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी भड़िकरा थाना सिकन्दरपुर बलिया व 03 नफर बालअपचारीगण को मुखबिर की सूचना पर महथापार मोड़ पुलिया के पास समय करीब 09.10 बजे गिरफ्तार/पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । अभियुक्तगण/बालअपचारीगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया ।   

सम्बन्धित अभियोग-

  1. मु.अ.सं. 163/2025 धारा 191(2), 109, 333,352,351(3) बी.एन.एस व बढोत्तरी धारा 3(5) B.N.S व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

  1. सचिन पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम महथापार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष
    प्रकाश में आये गिरफ्तार अभियुक्त-
  2. रौनक कुमार वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी भड़िकरा थाना सिकन्दरपुर बलिया उम्र 21 वर्ष

बरामदगी –
01 अदद नाजायज चाकू

पुलिस अभिरक्षा/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
  2. उ.नि. श्री शकील अहमद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
  3. हे0का0 सौरभ यादव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
  4. का0 उमेश यादव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
  5. का0 नित्यानन्द थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
  6. का0 शैलेन्द्र प्रताप सिह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।