प्रकाशनार्थ
बलिया, 31/05/2025
बलिया जिले के चितबड़ागांव स्थित जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में 21 मई 2025 से चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्षप्रान्त के संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) व घोष वर्ग के शिक्षार्थियों का घोष दल के साथ पथ संचलन कल रविवार 01 जून 2025 को सायं 5 बजे निकाला जाएगा। यह संचलन जमुनाराम मेमोरियल स्कूल से निकलकर, नरहीं-बलिया तिराहा, चितबड़ागांव बाजार व अन्य मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः जमुनाराम मेमोरियल स्कूल पहुंचेगा।
विगत दस दिनों से जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में चल रहे इस वर्ग में गोरक्षप्रान्त के 21 जिलों से आये शिक्षार्थी व घोष वर्ग के शिक्षार्थी पूर्ण गणवेश में संचलन करेंगे।
उपरोक्त बात की जानकारी वर्ग के सर्व व्यवस्था प्रमुख व जिला कार्यवाह अरुण मणि द्वारा दी गयी।
भवदीय
मारुति नन्दन
नगर कार्यवाह
9415252121
