मऊ में बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी, दो पालियों में होगा आयोजन:-1जून को 12 केंद्रों पर 6020 छात्र देंगे परीक्षा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिसको लेकर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 1 जून को होने वाली परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 6020 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी।

परीक्षा की निगरानी के लिए 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 24 पर्यवेक्षक और 3 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्र या तो राजकीय कॉलेज हैं या सहायता प्राप्त अनुदानित कॉलेज हैं।

जिलाधिकारी ने परीक्षा को पारदर्शी और सुचितापूर्ण तरीके से कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा से एक दिन पहले सभी केंद्रों का निरीक्षण किया जाए। सीसीटीवी कैमरे, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, बिजली और जनरेटर की व्यवस्था की जांच की जाए।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बैठक में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बीपी सिंह, नोडल अधिकारी, विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि और केंद्र प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।