जिला उद्योग बंधु की डीएम ने की बैठक,906 करोड़ के निवेश में 25 प्रोजेक्ट शुरू: बैंकों द्वारा लोन आवेदन रिजेक्ट करने पर मांगा स्पष्टीकरण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि 906 करोड़ रुपये के कुल 38 निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनमें से 25 प्रस्तावों का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है।

जिलाधिकारी ने उद्यमी मित्र को निर्देश दिए कि शेष प्रस्तावों में प्रोडक्शन शुरू करने के लिए निवेशकों और जिला प्रशासन से समन्वय बनाएं। उन्होंने सभी विभागों को निवेशकों की मदद करने का निर्देश दिया, जिससे उद्योग स्थापना में कोई परेशानी न हो।विभागीय योजनाओं की समीक्षा में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में कम आवेदन पाए गए। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को 15 दिनों में अधिक आवेदन प्राप्त करने के लिए योजनाओं का व्यापक प्रचार करने को कहा।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 1169 आवेदनों में से केवल 339 स्वीकृत हुए। बैंकों द्वारा बड़ी संख्या में आवेदन खारिज किए जाने पर जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बिना ठोस कारण आवेदन रद्द करने वाले शाखा प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।