रिपोर्ट राजेश मिश्रा
पूर्वांचल प्रेस
खबर बलिया से है जहां विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में 93 यूपी बटालियन NCC बलिया के कमान अधिकारी कर्नल अनुराग तिवारी के कुशल नेतृत्व में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।

इस कार्यक्रम में 90 एवं 93 यूपी बटालियन NCC बलिया के कैडेटो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसके साथ ही बलिया के समस्त कॉलेज में जहां पर NCC संचालित है वहां पर भी एनसीसी कैडेट के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किया गया जैसे नुक्कड़ नाटक जागरूकता रैली सेमिनार के साथ ही समस्त कैडेट द्वारा शपथ लिया गया इस दौरान 93 यूपी बटालियन NCC बलिया के कमान अधिकारी कर्नल अनुराग तिवारी ने NCC कैडेट को संबोधित किया और तंबाकू के सेवन से होने वाले दूषप्रभाव के बारे में बताया।

आवाहन किया कि यह संदेश पूरे समाज सगे संबंधित और अपने परिवार में इसके प्रति जागरूक करने का कार्य करें।
इस मौके पर NCC बटालियन के सूबेदार मेजर दिनेश कुमार सूबेदार दीपक थापा सूबेदार राम निशांत सिंह हवलदार अमर बहादुर सिंह एवं समस्त स्टाफ शामिल रहे।

