अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान का बिरनो में आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजीपुर – रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा विशेष जनप्रतिनिधि अतिथि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिले की सभी छह विधानसभाओं में हुआ। इसी क्रम में जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के एस.एन. बालिका इंटर कॉलेज, क्यामपुर और सरदरपुर में पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति दिवस मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व जिला अध्यक्ष वाराणसी रामप्रकाश दुबे ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में महिलाओं का अहम योगदान रहा है। मुगल आक्रांताओं के समय जब सनातन संस्कृति पर संकट था, तब रानी अहिल्याबाई होलकर ने पूरे भारत में मंदिरों के जीर्णोद्धार, पक्के घाटों, तालाबों, कुओं, बावड़ियों और सरायों का निर्माण कर संस्कृति की रक्षा की।उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी युग में भी जिन स्थानों पर पहुंचना कठिन है, वहां रानी ने मंदिरों का निर्माण कराया और मार्गों के किनारे छायादार वृक्ष लगवाए।ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने रानी अहिल्याबाई को भारतीय संस्कृति की प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि जब भारत को ‘सोने की चिड़िया’ कहा जाता था, तब वह न केवल आर्थिक रूप से समृद्ध था, बल्कि औद्योगिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टिकोण से भी अग्रणी था। रानी अहिल्याबाई ममता, करुणा, दया, दान और शीलता की प्रतिमूर्ति थीं। साथ ही वे एक न्यायप्रिय शासक और कुशल योद्धा भी थीं।
बिरनो मंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने मुख्य अतिथि और वरिष्ठ भाजपा नेताओं को स्मृति चिन्ह और भाजपा पटका भेंट कर सम्मानित किया। मंच पर आए सभी अतिथियों का अंग वस्त्र से स्वागत किया गया।
इस मौके पर जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कुंवर रमेश सिंह पप्पू, रामनरेश कुशवाहा, जिला महामंत्री अवधेश राजभर, राकेश यादव, मरदह ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह, संकठा प्रसाद मिश्रा, मन्नू राजभर, अभिमन्यु सिंह मन्नू, रसराज पांडेय, सुरेश सिंह, कार्तिक कुमार, आकाश राजभर, धनंजय प्रजापति, राजेश चौहान, शिवमुनी चौहान, श्रवण कुमार, संतोष प्रजापति, वरिष्ठ भाजपा नेता रामलाल सिंह घूरा सहित कई अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।