कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । रजदेपुर मस्जिद स्थित अंजुमन बेलालिया के तरफ से एक भव्य रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन शुक्रवार को हुआ। जिसमें शहर के आसपास के लोग शामिल हुए। इफ्तार के बाद सभी लोगों ने एक साथ मगरिब की नमाज पढ़कर आपसी मिल्लत और अमन चैन के लिए दुआ मांगी। इस अवसर पर मो०अनीस कादरी बकदादी ने कहा कि रमजान का महीना सब्र का महीना है और सब्र का सवाब जन्नत है। यह महीना आपस में हमदर्दी का महीना है। इस महीने में अल्लाह रोजेदार की रोजी बढ़ा देते हैं। यहां तक कि जो इस महीने में रोजेदार को इफ्तार कराते है खुदा उसके गुनाहों की बक्श यानि उसे माफी देता है और इफ्तार करने वालो से कराने वाले को सवाब अधिक मिलता है। जिसमे रोजेदार को दो खुशियां नसीब होती हैं, एक तो इफ्तार के समय और दूसरी अपने रब से मिलने के सम रोजा स्वयं खुदा का दिया हुआ एक तोहफा है।