श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तरी), बलिया श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय रसड़ा श्री आलोक कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में थाना भीमपुरा पुलिस को मिली सफलता ।
आज दिनांक 27.05.2025 को थाना भीमपुरा पुलिस टीम के थानाध्यक्ष श्री मदन पटेल मय हमराह उ0नि0 अंकित यादव, हे0का0 बलवन्त सिंह व का0 प्रदीप मद्धेशिया के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध, व्यक्ति वाहन के भीमपुरा चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबीर द्वारा सूचना पर बाहरपुर स्थित नेवादा पुलिया के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 01. सोनू यादव पुत्र रामविलास यादव निवासी लुदही थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष तथा 02. आदित्य कुमार पुत्र गुड्डू कुमार निवासी सिकरौर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष को समय करीब 08.10 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद हीरो स्प्लेण्डर, रंग काला व लाल, बिना नम्बर का सादा प्लेट लगा हुआ, चेचिस नं0 खुरचकर मिटा हुआ था। उक्त वाहन का कागजात तलब किया गया तो नही दिका सके कड़ाई से पूछताछ किया गया तो दोनो ने बताया कि साहब यह गाड़ी हम दोनो कोपांगज बाजार से चुराया था तथा पकड़े जाने के डर से इसका नम्बर प्लेट तोड़कर फेंक दिया था तथा सादा प्लेट लगा दिया था और उसका चेचिंस न0 खुरचकर मिटा दिया था आज हम दोनो इस मोटर साइकिल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे थे। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 109/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 318(4) BNS थाना भीमपुरा जनपद बलिया पंजीकृत करते हुए । थाना स्थानीय द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर नियमानुसार मा0 न्यायालय भेजा गया ।
पंजीकृत अभियोग
- मु0अ0सं0 109/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 318(4) BNS थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- सोनू यादव पुत्र रामविलास यादव निवासी लुदही थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष
- आदित्य कुमार पुत्र गुड्डू कुमार निवासी सिकरौर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष
बरामदगी
- 01 अदद चोरी की हीरो स्प्लेण्डर काला लाल रंग की मोटरसाइकिल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- श्री मदन पटेल थानाध्यक्ष भीमपुरा जनपद बलिया ।
- उ0नि0 श्री अंकित यादव थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
- हे0का0 बलवन्त सिंह थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
- का0 का0 प्रदीप मद्धेशिया थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस
