प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

           प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लोक भवन,लखनऊ से प्रदेश में 39 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों/अतिरिक्त डॉरमेट्री का लोकार्पण तथा 43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों एवं 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास  किया। इसके साथ ही मा. मुख्यमंत्री जी ने ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय के लिए प्रति छात्र-छात्रा ₹1,200 की धनराशि,उनके माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया। इसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने सजीव प्रसारण को देखा एवं मा. मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना।

            प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा ने आज विकास भवन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ”बेहतर शिक्षा-उन्नत भविष्य” कार्यक्रम में निपुण भारत अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 शिक्षकों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
           जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी एवं सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया श्री संत कुमार उर्फ मिठाई लाल तथा जिला समन्वयक शिव सौरभ गुप्ता, सतेंद्र राय, ओपी सिंह व अजीत पाठक एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चें व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।