महिला आयोग उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, नॉर्मल डिलीवरी कम, सीजेरियन ज्यादा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने जिला महिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में महिला वार्ड में मरीजों की संख्या कम मिली। उन्होंने पाया कि नॉर्मल डिलीवरी की तुलना में सीजेरियन की संख्या अधिक है।

चौधरी ने इस स्थिति पर गहरा असंतोष जताया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि शासन द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं मरीजों को मिलनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। वहां चाइल्ड हेल्पलाइन और जिला प्रोबेशन कार्यालय का स्टाफ मौजूद था। यहां की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इसमें चिकित्सा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, महिला कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में सरकारी योजनाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।