दिनांक 21.05.2025 को ग्राम त्रिकालपुर थाना सहतवार बलिया में दो पक्षों में विवाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिनांक 21.05.2025 को ग्राम त्रिकालपुर थाना सहतवार बलिया में दो पक्षों में विवाद होने पर मुन्ना सिंह जिनकी उम्र लगभग 42 वर्ष थी, उनके विपक्षी शम्भू सिंह, यस सिंह आदि लोग मिलकर लाठी डण्डे से प्रहार कर दिए जिससे वह घायल हो गए, जिनको तत्काल उपचार हेतु ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे वाराणसी BHU रेफर कर दिया गया । जिनकी वहां पर इलाज के दौरान आज दिनांक 23.05.2025 को मृत्यु हो गई है, इस घटना की सूचना कल थाना सहतवार को दी गई जिनकी तहरीर के आधार अभियोग पंजीकृत किया गया है।, तहरीर में नामजद कुल 08 अभियुक्तों में से 01 मुख्य अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है, मौके पर पुलिस बल मौजूद है, कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बलिया श्री अनिल कुमार झा की वीडियो बाइट-👇

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।