पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन बलिया में शुक्रवार परेड की ली गयी सलामी, परेड में सम्मिलित सभी कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़-

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल, परेड ग्राउण्ड व पुलिस लाइन का किया गया निरीक्षण दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश-

        आज दिनांक-23.05.2025 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा परेड ग्राउण्ड पुलिस लाइन बलिया में शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए स्वयं के साथ समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया । साप्ताहिक परेड में क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान, प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष चन्द्र यादव व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें । 

इसी क्रम में महोदय द्वारा यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण करके उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड ग्राउण्ड में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने व हो रहे विकास कार्यों की प्रगति के बारें में भी जाना व समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण कार्यों को सम्पन्न कराने के लिये भी निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भी भ्रमण कर कार्यों सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।