सफेद रंग की बोलेरो जो बोड़िया पुल के पास सुखपुरा की तरफ जाने के लिये बायी तरफ खडी थी जिसमें कुछ लोग मौजूद थे जिनके पास गांजा था जिसको कही ले जाकर बेचने की फिराक में थे सूचना पर विश्वास कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान बोड़िया पुल से करीब 70 मीटर पहले बाउम्मीद बरामदगी व गिरफ्तारी के पहुंचकर पुलिस ने देखा तो एक बोलेरो गाड़ी बोड़िया पुल के पास दाहिने हाथ खड़ी थी पुलिस वालो की गाड़ी पर लगी फ्लैश लाइट व हेड लाइट को देखकर उक्त खड़ी बोलेरो से कुछ लोग कूदकर पश्चिम की तरफ खेतो के रास्ते भागने लगे जिन्हे पकड़ने हेतु थाना सुखपुरा पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु रात के अन्धेरे एंव झाड़ियो का लाभ उठाकर भाग गये ।

जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी में पीछे की सीट पर दो बोरियो में क्रमशः एक सफेद बोरी में दो बन्डल सेलो टेपिंग किया हुआ क्रमशः 01.055 किग्रा व 02.080 किग्रा तथा दूसरी पीले रंग की बोरी में चार बण्डल सेलो टेपिंग किया हुआ वजन प्रत्येक बण्डल क्रमशः 02.080 किग्रा , 01.040 किग्रा, 01.050 किग्रा , 01.050 किग्रा व एक पीली रंग की पालीथीन में बधा हुआ गांजा वजन 01.010 किग्रा कुल सात बण्डल में कुल 09.365 किग्रा नाजायज गांजा बरामद हुआ । उक्त बरामद गाजा व चोरी की बरामद बोलेरो जो अन्तर्गत धारा 317(2) बीएनएस व 8/20 NDPS ACT का दण्डनीय अपराध पाकर समय करीब 11.30 बजे रात्रि में कब्जा पुलिस में लिया गया । बरामद माल के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार अमल में लायी गयी ।
