ज़मीन हड़पने की साज़िश रचने वाला फर्जीवाड़ेबाज़ गिरफ्तार, पुलिस की करारी चोट!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजीपुर। अपराध की जड़ पर प्रहार करते हुए मुहम्मदाबाद पुलिस ने आज एक शातिर फर्जीवाड़ेबाज़ को धर दबोचा, जो कूट रचित दस्तावेज़ों के बल पर ज़मीन हड़पने की साज़िश रच रहा था। थाना मुहम्मदाबाद की पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गंज तिराहे के पास से मुश्ताक अली(45) पुत्र मंसूर अली निवासी ग्राम मिरदहा, कस्बा मुहम्मदाबाद, को गिरफ्तार कर लिया। यह वही मुश्ताक अली है जिसके खिलाफ थाना मुहम्मदाबाद पर मु0अ0सं0 23/2025 के तहत धारा 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि में मुकदमा दर्ज था। इसने फर्जी दस्तावेज़ बनवाकर ज़मीन कब्जाने की गहरी साज़िश रची थी, लेकिन कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सका। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त के खिलाफ पहले से जांच चल रही थी और इसे “मोस्ट वांछित” की श्रेणी में रखा गया था। गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्रवाई जारी है, जल्द ही अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी की भी संभावना है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना मुहम्मदाबाद मय हमराह शामिल रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।