जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर आज दिनांक 16.05.2025 दिन शुक्रवार को अपराह्न 03:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार बलिया मे गुदरी बाजार (गुड़ /चावल मंडी ) के अवसंरचनात्मक विकास के सम्बन्ध मे प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय बलिया “ श्री त्रिभुवन “ की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी श्री सुभाष कुमार, कर अनुभाग तथा निर्माण अनुभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ गुदरी बाजार( चावल मंडी) के व्यापारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया | प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय बलिया के द्वारा संदर्भित विकास प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया । उनके द्वारा विकास प्रोजेक्ट के बनने पर व्यापारियों को मिलने वाली सुविधाओं से परिचित कराते हुए बतलाया गया कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य गुदरी बाज़ार में व्यापार को सुगम बनाने के साथ साथ तथा वहां पर मूलभूत सुविधाएं जैसे कि पीने के पानी की सुविधा,शौचालय , हरित एरिया, वाहनों की पार्किंग की सुविधा आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करना है । सभी को प्रेजेंटेशन के माध्यम से परियोजना का स्वरूप दिखाया गया,तत्पश्चात् बैठक में उपस्थित व्यापारियों से उनके सुझाव लिए गए । सभी सुझावों एवम समस्याओ के समाधान हेतु प्रभारी अधिकारी द्वारा नगर पालिका को निर्देशित किया गया ।
श्री त्रिभुवन ने कहा कि इस तरीके की परियोजना की सफलता हेतु सभी को मिलकर प्रयास करना होगा तथा छोटे व्यापारियों के हित का हमेशा ध्यान रखना होगाजिससे की व्यापार हेतु एक बेहतर माहौल बन सके तथा बलिया एक विकसित शहर के रूप मे पहचान बना सके | बैठक में प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय बलिया के द्वारा उक्त विकास प्रोजेक्ट हेतु नगर पालिका बोर्ड के माध्यम से व्यापारियों से समझौते के पहलुओं पर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका बलिया को निर्देशित किया गया | बैठक के अंत में अधिशासी अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भरोसा दिया गया की गुदरी बाज़ार के विकास हेतु पारदर्शी एवम समावेशी प्रणाली अपनाई जाएगी ।
