थाना कोतवाली जनपद बलिया द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत NBW वारंट आदेश के क्रम में 02 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

थाना कोतवाली जनपद बलिया द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत NBW वारंट आदेश के क्रम में 02 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया श्री कृपा शंकर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।

 उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.05.2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम के उ0नि0 कमलेश यादव मय हमराह का0 सर्वेश यादव व का0 अजीत सिंह के थाना हाजा से प्रस्थान कर माननीय न्यायालय सी0जे0एम0 बलिया महोदय के निर्गत वारण्ट के मु0नं0 2992/2007, अ0सं0- 551/1999 धारा 380/457/511 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया बनाम राजू वगैरह से सम्बऩ्धित अभियुक्त 1.राजू पुत्र अली अहमद 2. राजू पुत्र स्व0 नन्दू प्रसाद निवासीगण गुदरी बाजार थाना कोतवाली जनपद बलिया के घर से माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट उपरोक्त से अक्षरशः अवगत कराते हुए समय करीब 11.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का विवरण-
1.राजू पुत्र स्व0 अली अहमद निवासी गुदरी बाजार थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र -38 वर्ष
2.राजू पुत्र स्व0 नन्दू प्रसाद निवासी गुदरी बाजार थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र- 38 वर्ष

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.उ0नि0 कमलेश यादव थाना कोतवाली जनपद बलिया
2.का0 सर्वेश यादव थाना कोतवाली जनपद बलिया
3.का0 अजीत सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।