जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षाजिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्व वादों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश

आंधी-तूफान या अन्य किसी कारण से विद्युत फाल्ट होने पर तत्काल ठीक कराकर आपूर्ति सुचारु कराने के निर्देश

          जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

            जिलाधिकारी ने विभागवार कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान आबकारी, मंडी, बाट-माप, खनन एवं परिवहन निगम में राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष ठीक पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को इसी प्रकार राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, वाणिज्यकर, नगर-निकाय सिकंदरपुर तथा परिवहन विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली कम पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रगति सुनिश्चित करने एवं और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आई.जी.आर.एस. की शिकायतों के निस्तारण में समयबद्धता के साथ ही गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित किया जाय। 
        जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता,विद्युत से कहा कि निर्धारित समयावधि तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय। आंधी-तूफान या अन्य किसी कारण से विद्युत फाल्ट होने पर तत्काल ठीक कराकर आपूर्ति सुचारु कराया जाय एवं ओवर बिलिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारित किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किया जाय।
       जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को आर.सी. वसूली में प्रगति लाने एवं कार्ययोजना बनाकर फॉर्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराज़गी प्रकट करते हुए प्राथमिकता के आधार पर राजस्व वादों का निस्तारण कर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धारा-34 के लम्बित राजस्व वादों के निस्तारण में विशेष ध्यान देते हुए निस्तारण में प्रगति सुनिश्चित किया जाय।
         बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री राजेश कुमार गुप्ता एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री आसाराम वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित  रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा थाना सिकन्दरपुर में महावीरी झण्डा जुलूस सिकंदरपुर के आयोजक बन्धुओं के साथ की गई बैठक, विचार-विमर्श कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।