CBSC बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आने के बाद बलिया ही नहीं दिल्ली NCR में भी खुशी का माहौल।
एपीजे स्कूल नोएडा की है मेधावी छात्रा रक्षिता मिश्रा।
रिपोर्टर राजेश मिश्रा
पूर्वांचल प्रेस
खबर बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेपुर गांव से है जहां की रहने वाली रक्षिता मिश्रा ने CBSC बोर्ड 12 वीं में 99 परसेंट अंक लाकर बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है हम आपको बता दे की बलिया की बेटी रक्षिता मिश्रा अपने माता-पिता के साथ नोएडा के सेक्टर 75 में रहती है।
रक्षिता के पिता रजनीश मिश्रा बलिया के पांडेपुर के प्रतिष्ठित मिश्रा परिवार के बेटे है और पेशे से बिजनेसमैन है वही रक्षिता की मम्मी भारती मिश्रा हाउस वाइफ है।
पूर्वांचल प्रेस से हुई फोन पर बातचीत में रक्षिता मिश्रा ने बताया कि मैं रोज 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करती थी जिसका आज मुझे परिणाम मिला है रक्षिता ने बताया कि आगे सिविल सर्विस मैं जाकर देश सेवा करना चाहती हूं।
