सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आने के साथ नागाजी -माल्देपुर ने लहराया परचम
इस अवसर अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रान्त के प्रान्तकार्यवाह श्रीमान विनय जी एवं बलिया विभाग के विभागप्रचारक श्रीमान अंबेश जी द्वारा भैयाओं को मिष्ठान खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया 💐
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमान राम कुमार तिवारी जी, प्रबंध श्रीमान संजय कुमार कश्यप , और कोषाध्यक्ष श्रीमान ओमप्रकाश राय जी ने भैयाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी.💐
विद्यालय के #प्रधानाचार्य श्रीमान शैलेंद्र त्रिपाठी जी ने बताया कि भैयाओं के अनुशासन और नियमित परिश्रम से यह परीक्षा फल प्राप्त हुआ है । किसी भी कठिन परिस्थिति में सतत परिश्रम और नियमित अभ्यास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । सफलता प्राप्त किए हुए सभी भैयाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया..
कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट भैयाओं का प्रदर्शन किस प्रकार रहा..
1-वैभव कुमार वर्मा – 98.2%
2-मोहित कुमार पांडेय – 97%
3-आदित्य कुमार – 96.4%
4-सिद्धार्थ कुमार सिंह – 96.2%
5-अमन पांडेय – 96%
6-शौर्य गुप्ता – 95.4%
7-सचिन पांडेय – 95.2%
8-राजदीप वर्मा – 95%
कक्षा 12वीं में …
इन छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है:
- गौतम जी – 91.8%
- सनिष चौरसिया – 91.8%
- आर्यन राज सिंह – 91.4%
- ऋषभ प्रकाश – 91%
- संगम सिंह – 90.8%
- रुद्रांश चौबे – 90.4%
- डायमंड राय – 90%
- तनिस श्रीवास्तव – 90%
- ऋतिक कुमार यादव – 90%
- आदित्य प्रताप सिंह – 89.6%
इन छात्रों की सफलता दर्शाती है कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सभी छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई! 💐
आचार्य परिवार के समस्त आचार्य बंधुओ ने सभी भैयाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया….
