उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर नहर के समीप सोमवार को दोपहर मे 12 बजे सरेराह सड़क पर 10 फुट लम्बा व लगभग 50 किलो वजन का भारी-भरकम अजगर सांप को देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
अजगर जैसे ही नहर से निकलकर सड़क पर पहुंचा तो उसे देख राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गये और राहगीरों के हो हल्ला व चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी किंतु अधिकारियों के आने में हो रहे विलंब को देखते हुए गांव के ही युवक मिट्ठु यादव व अरूण यादव ने साहस का परिचय देते हुए काफी प्रयास के बाद अजगर को पकड़कर बोरे में कैद कर लिया और लगभग डेढ़ घंटे विलंब पहुंचे वन विभाग के वन दरोगा सूर्यनाथ ठाकुर व उदय यादव को सौंप दिया।
इस दौरान अजगर को नहर के रास्ते गांव में प्रवेश करने की संभावना से खौफजदा लोगों में इस अप्रत्याशित घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त रही।