खेत में एक अज्ञात लगभग 40वर्षीय विवाहित महिला की शव

बलिया ब्रेकिंग न्यूज़
आनंद मोहन मिश्रा ब्यूरो चीफ बलिया

बैरिया बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के दया छपरा हरषु ब्रह्म बाबा स्थान से उत्तर दिशा चकिया निवासी बांका सिंह के खेत में एक अज्ञात लगभग 40वर्षीय विवाहित महिला की शव शनिवार के दिन में खेतों में पड़ा मिला।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने बैरिया थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक बैरिया धर्मवीर सिंह, क्राईम इंस्पेक्टर राजीव यादव, एस आई दिलीप राय के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से मृत महिला के शव को किट बैग मे डाल रही थी तब तक चकिया निवासी एक 15वर्षीय लड़की ने अपनी मां के रूप में मृतका की पहचान किया। पहचान मे लड़की ने बताया कि यह शव चकिया डेरा निवासी रीना देवी पत्नी रवि यादव की है जो रिश्ते में मेरी माँ है। घटना की जानकारी होने पर दर्जनों की संख्या में चकिया व उसके आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतका रीना देवी के कुल 5पुत्री व एक पुत्र है। परिजनो कि माने तो रवि यादव शुक्रवार के दिन से ही गायब था। उसकी पत्नी मृतक रीना देवी शुक्रवार की रात्रि 8बजे रवि कि खोज में निकली थी। मृत शरीर हरषु ब्रम्ह बाबा स्थान के पास मिली। मृतका रीना देवी के शव को पंचायतनामा कर पुलिस थाना लेकर गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी उस्मान ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। मृतक महिला के पास ही एक इमरजेंसी टॉर्च व कुछ दूरी पर हवाई चप्पल पड़ा रहा।
मृतका के गले पर गहरा चोट का निशानन था। शव के समीप मौके को देखने से महसूस हो रहा था कि उस जगह पर मृतक महिला के साथ जोर जबरदस्ती भी की गई थी। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने आशंका जाहिर की कि महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गयी है। बहरहाल घटना किन परिस्थितियों में हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही उजागर होगा। प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह से पूछे जाने पर बताया कि शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। परिजनों से जानकारी ली जा रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कारवाई की जायेगी।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top